महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करेगा झामुमो : गागराई

खरसावां : लोस चुनाव को लेकर झामुमो की खरसावां विस स्तरीय बैठक विधायक कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खूंटी से महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा की जीत सुनिश्चित करने के लिए झामुमो कार्य करेगी. उन्होंने महागठबंधन की चुनाव संचालन समिति झामुमो को जो भी जिम्मेवारी देगी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 1:22 AM

खरसावां : लोस चुनाव को लेकर झामुमो की खरसावां विस स्तरीय बैठक विधायक कार्यालय में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खूंटी से महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा की जीत सुनिश्चित करने के लिए झामुमो कार्य करेगी.

उन्होंने महागठबंधन की चुनाव संचालन समिति झामुमो को जो भी जिम्मेवारी देगी, झामुमो के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ उसे पूरा करेंगे. गागराई ने कहा कि भाजपा ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य नहीं किया. कहा कि महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को जिततायेंगे तथा जन आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खरसावां विस क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को बढ़त दिलाने को लेकर कार्यकर्ता जुट गये हैं.

बैठक में महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के खरसावां आगमन पर झामुमो कार्यकर्ता स्वागत करेंगे. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता सोहन लाल कुम्हार, पातर हेंब्रम, कुचाई प्रमुख करम सिंह मुंडा, राजेंद्र कोसारी, धमेंद्र सिंह मुंडा, प्रकाश महतो, डिंबू तियु, प्राण मेलगांडी, मांगीलाल महतो, मुन्ना अंसारी, जुबैर आलम, भगत महतो, अगनु महतो, महेश्वर उरांव, विनोद मानकी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version