आजसू ने किया धरना-प्रदर्शन
सरायकेला, खरसावां व राजनगर में चला आंदोलन सरायकेला : राज्य में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर आजसू सरायकेला प्रखंड कमेटी द्वारा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष हल्ला बोल और धरना प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गाडुम सोरेन ने किया. इसके पश्चात मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये […]
सरायकेला, खरसावां व राजनगर में चला आंदोलन
सरायकेला : राज्य में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर आजसू सरायकेला प्रखंड कमेटी द्वारा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष हल्ला बोल और धरना प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गाडुम सोरेन ने किया.
इसके पश्चात मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. सौंपे गये ज्ञापन में राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न अधिकारों के बावजूद आज भी गरीब जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रही है, गरीबों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है और न ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उचित समय पर राशन मिल रहा है, लोगों को जन्म प्रमाण पत्र से लेकर आय प्रमाण पत्र व आवासीय प्रमाण पत्र के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसी समस्याओं का जिक्र किया गया है.
साथ ही आजसू नेताओं ने सेवा गारंटी अधिनियम को सख्ती से लागू करने, खाद्य सुरक्षा कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने व शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत छह वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने व पंचायती राज अधिनियम को सख्ती से लागू करने की मांग की गयी है. मौके पर दिनेश हांसदा,अमित मंडल, बुधेश्वर हांसदा,राइसेन हेंब्रम, लोवो महतो के अलावे कई आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.