profilePicture

चुनाव खत्म होने तक बिना सूचना मुख्यालय छोड़ने पर पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई

24 घंटे मोबाइल चालू रखेंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? सरायकेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2019 1:31 AM

24 घंटे मोबाइल चालू रखें

सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार कक्ष में डीसी छवि रंजन ने लोकसभा चुनाव के लिए गठित विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ ,सीओ व थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारी की समीक्षा की. बैठक में डीसी ने कहा कि चुनाव संपन्न होने तक बगैर सूचना के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोडेंगे. साथ ही 24 घंटे मोबाइल भी चालू रखने का निर्देश दिया है.
बैठक में डीसी ने मतदान के दिन मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने क्लस्टर में पहुंचेंगे, जहां से वे निर्धारित स्थल पर पाेल्ड इवीएम जमा करने के लिए जाएंगे. इसके लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सामग्री वितरण के समय बताया जायेगा. सभी जोनल मजिस्ट्रेट को क्लस्टर, सेक्टर तथा बूथों का निरीक्षण करने को कहा गया है.
अनपोल्ड इवीएम को वाहन से ले जाने के लिए वाहन उपलब्धता से संबंधित संयुक्त प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी वाहन कोषांग तथा वरीय पदाधिकारी इवीएम कोषांग देंगे. सामग्री वितरण में पूरी तरह से सामग्री की जांच कर ही देने को कहा गया है. सामग्री वितरण के समय ब्रीफ प्वाइंट, सेक्टर नियुक्ति पत्र, भोजन, वितरण का अलग अलग काउंटर बनेगा. सामग्री वितरण के समय मेडिकल टीम तथा अग्निशमन वाहन भी उपस्थित रहेंगे. सामग्रियों का वितरण काशी साहू महाविद्यालय से किया जाएगा. मतदान से कोई भी वंचित न रहे इसके लिए सभी प्रखंड के बीडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
वोटर भरेंगे संकल्प पत्र, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था : बैठक में डीसी ने कहा कि मतदान के दिन संकल्प पत्र सभी मतदाताओं द्वारा भरा जाना है, जिसे पुनः स्वीप कोषांग को वापस किया जाएगा. इसके लिए स्वीप नोडल पदाधिकारी को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए वापस लेने को कहा गया है. वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांगजन के लिए मतदान के दिन के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.
27 अप्रैल तक आर्म्स जमा नही करने वालों पर होगी कार्रवाई : बैठक में जिला के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जिन लाइसेंसधारियों द्वारा आर्म्स जमा नहीं किये गये हैं वे निर्धारित समय सीमा 27 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जमा करें, नहीं तो लाइसेंस रद्दीकरण का प्रस्ताव देने को कहा गया. बैठक में एसपी चंदन कुमार सिन्हा, ईचागढ़ विस के व्यय प्रेक्षक गौरव मित्तल, एसडीओ डॉ बशारत कयूम, एसडीओ चांडिल विनय कुमार मिश्र, उपनिर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह के अलावे कई पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version