खरसावां : खूंटी लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने विधायक दशरथ गागराई के साथ गुरुवार को खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. उन्होंने खूंटपानी के बड़ाचीरू, सानचीरू, उनचुड़ी, बड़ा होरलोर, चोंया, उली राजाबासा, बड़ा गुंटिया, गाड़ा राजबासा, रायाहातू, पासाहातू, शारदा, अंबराय, बाना बींज, कुदाबेड़ा, ऊपरलोटा, केंदुलोटा, पांड्राशाली, खूंटा, बाइहातू, रूइडीह, बुनुमदा, आबुरू, केयाड़चालम, गोंडाई, जानुमबेड़ा, जोंकोशासन आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से चुनाव में समर्थन की अपील की.
कालीचरण ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतत्व में महागठबंधन ही देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जा सकती है. कहा कि भाजपा ने जुमलेबाजी कर लोगों को ठगने का काम किया है. खूंटी सीट से कांग्रेस की जीत तय है. भाजपा के शासनकाल में क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. चुनाव जीतने पर सभी समस्याओं का समाधान होगा.
श्री मुंडा ने राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों की आलोचना की. विधायक दशरथ गागराई ने भी महागठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि इस बार जनता का रुझान महागठबंधन की ओर है. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू, महासचिव मोसाहिद खान, जिप सदस्य सुशीला पुरती, प्रखंड प्रमुख रजनी बानरा, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिंबू तियू, झाविमो जिलाध्यक्ष शंभु मंडल, प्रधान पासिंग गुंदवा, सुशील महतो, जयसिंह पूर्ति समेत अन्य उपस्थित थे.
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन : खूंटपानी. खूंटपानी के पांड्राशाली में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कालीचरण मुंडा व दशरथ गागराई ने फीता काट कर किया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनायी.