खूंटी : भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने खूंटपानी के गांवों में किया जनसंपर्क, 6 मई को मतदान
– विपक्ष के पास नीति, नेता व नीयत का अभाव: अर्जुन मुंडा शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा शनिवार को खूंटपानी व बड़ाबांबो क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया. श्री मुंडा ने बैंका, कोटसोना, उलीगुटू, लोहरदा, अरगुंडी, बासाहातु, दोपाई, गम्हरिया, पुरुलिया आदि गांवों में जाकर लोगों से […]
– विपक्ष के पास नीति, नेता व नीयत का अभाव: अर्जुन मुंडा
शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां
खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा शनिवार को खूंटपानी व बड़ाबांबो क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर जन संपर्क किया. श्री मुंडा ने बैंका, कोटसोना, उलीगुटू, लोहरदा, अरगुंडी, बासाहातु, दोपाई, गम्हरिया, पुरुलिया आदि गांवों में जाकर लोगों से सीधा संवाद किया. इसके पश्चात अर्जुन मुंडा ने खरसावां के पोटोबेड़ा, बड़ाबांबो, सुपायसाई, जोजोकुड़मा, लोसोदिकी, सरगीडीह, पिताकलांग, तेलांगजुड़ी, जोरडीहा, गितीलोता, राजाबासा, गोपालपुर, कृष्णापुर, कुदासिंगी व उदालखाम गांव में भी जन संपर्क किया.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि कुछ लोग मनगढ़ंत बातें कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. जनता ऐसे लोगों से सचेत रहे. अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनकी तथा उनकी पार्टी की नीति व नियत साफ है, परंतु दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाली महाठगबंधन के घटक दल झूठ फैला रहे हैं. इनके पास नेता, नीति व नियत का अभाव है.
विपक्षी दल लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु जनता सबकुछ जानती है. लोस चुनाव में जनता इसका जबाव देगी. उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने हर क्षेत्र में देश का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की दिशा तय करेगी. श्री मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जे नेतृत्व में फिर एक बार केंद्र में सरकार बनाना है. इसमें क्षेत्र की जनता भी अपनी हिस्सेदारी निभायेगी.
श्री मुंडा ने कहा कि खूंटी लोस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए उपस्थित लोगों से समर्थन करने की अपील की. वे हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहे और आगे भी साथ में रहेंगे. क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे. मौके पर मुख्य रूप से जिप सदस्य सागनी बानरा, पूर्व विधायक मंगल सोय, जवाहर लाल बानरा, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, मांगता गोप, सुदामा हाईबुरु, मांगता गोप, सानो गोप, रमेश जामुदा, रमेश कुदादा, नारायण सिंह बानरा, मोहन बानरा, श्यामचंद मछुवा, कोकील केशरी, इश्वर महतो आदि उपस्थित थे.