शचीन्द्र कुमार दाश, सरायकेला
रविवार दोपहर जमशेदपुर से जैंतगढ़ जा रहा डीजल से भरा टैंकर सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग स्थित कुली गांव के निकट अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया. हालांकि गनीमत रही कि डीजल टैंकर के पलटने पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
इसमें चालक ह्दय चंद को हल्की चोट लगी. टैंकर पलटने के बाद भारी मात्रा में तेल निकलकर खेत में बहने लगा. इसके बाद ग्रामीण तेल लूटने में लग गये. काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने तेल लूट रहे ग्रामीणों को खदेड़ कर भगा दिया.
इस दौरान पुलिस के कई जवानों को भी टैंकर से गैलेन में डीजल निकालते देखा गया. ग्रामीणों ने बताया कि बगैर हिचक के मुख्य सड़क पर पुलिसकर्मी गैलन व केन में डीजल भरते रहे. देखते ही देखते ग्रामीणों द्वारा टैंकर से निकले गये तेल भी बाजार में बिकने लगे. कोई 45 तो कोई 50 रूपये प्रति लीटर के दर से डीजल बेचते देखे गये.