सराईकेला : खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खरसावां विस के कालिया डूंगरी चौक में झंडा उखाड़ने का विवाद मारपीट तक पहुंच गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है. घटना लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास की बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झंडा उखाड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद मारपीट तक पहुंच गया और भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. भाजपा कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि कोलेबिरा में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गये हुए थे और वापस आकर देखा कि कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं द्वारा भाजपा का झंडा हटा दिया गया है.
चौक से झंडा उखड़ते ही भाजपाई आग बबूला हो गये और आव देखा ना ताव सीधे कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर मारपीट करते हुए कार्यालय में रखे कुर्सी आदि तोड़ दिये. मारपीट में कुछ कांग्रेसियों को हल्की चोट आई है. घटना के बाद कांग्रेसियों ने इसकी जानकारी अपने आला नेताओं को दी और थाना पहुंचकर भाजपा कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया.
समाचार लिखे जाने तक भाजपा की ओर से थाना में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी है. मामले पर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है. कांग्रेस की ओर से लिखित शिकायत दिया गया है.