14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव तैयारी की समीक्षा करने आईजी पहुंचे सरायकेला, अधिकारियों संग की बैठक

– सभी संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनात होंगे सुरक्षा बल सरायकेला : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आईजी आशीष बत्रा और सीआरपीएफ के आईजी संजय आनंद लाटकर सरायकेला पहुंचे और जिला समाहरणालय के एनआईसी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक करते हुए चुनाव तैयारी की समीक्षा की. बैठक के पश्चात आईजी ने बताया […]

– सभी संवेदन व अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनात होंगे सुरक्षा बल

सरायकेला : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आईजी आशीष बत्रा और सीआरपीएफ के आईजी संजय आनंद लाटकर सरायकेला पहुंचे और जिला समाहरणालय के एनआईसी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों संग बैठक करते हुए चुनाव तैयारी की समीक्षा की. बैठक के पश्चात आईजी ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस के समक्ष क्या चुनौती है और आवश्यकता है इसके संबंध में समीक्षा की गयी है.

आईजी ने कहा कि पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्व लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस को सफलता भी मिली है. पुलिस द्वारा अब तक चलाये गये अभियान में 19 नक्सली मारे गये हैं.

सभी संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर होगी सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ के अलावे जैप व जिला बल तैनात किये जायेंगे. सरायकेला खरसावां जिला में दो चरणों में चुनाव होना है जिसमें छह मई को खूंटी संसदीय सीट के खरसावां व रांटी के ईचागढ़ विस में चुनाव होगा. जबकि, 12 मई को सिंहभूम संसदीय सीट के सरायकेला विस में चुनाव होगा.

सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बूथों पर सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. ताकि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. आईजी बत्रा ने चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस द्वारा अबतक किये कार्य को संतोषजनक बताया. उन्होंने मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दिन मतदाता घरों से निर्भिक व भय मुक्त होकर निकलें व मतदान करें. बैठक में कोल्हान डीआईजी कुलदीप द्विवेदी व एसपी चंदन सिन्‍हा समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें