Seraikela News : तेज रफ्तार निगल रही जान, 11 माह में 128 लोगों की मौत

सरायकेला की सड़कों पर आये दिन हो रही दुर्घटनाएं, ट्रैफिक नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 12:05 AM

प्रताप मिश्रा, सरायकेला.सरायकेला की सड़कों पर तेज रफ्तार लोगों के लिए काल बन रही है. 11 माह में 128 लोगों की मौत हो चुकी है, फिर भी लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब भी लोग बिना हेलमेट के बाइक चलाते देखे जा सकते हैं. अधिकतर जान तेज रफ्तार और ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से जा रही है. इससे लोगों को जान-माल का नुकसान भी हो रहा है. खासकर सरायकेला से आदित्यपुर, सरायकेला से चाईबासा, कांड्रा चौका व चांडिल के एनएच 33 एवं एनएच-32 में आये दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं. अधिकतर दुर्घटनाएं ओवर स्पीड व ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण ही घटित हो रही है. पिछले 11 माह में 163 सड़क दुर्घटनाएं जिले में घट चुकी हैं. इसमें 128 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. जिला में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सड़क सुरक्षा समिति गठित है, जो समय-समय पर बैठक कर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण लगाने को लेकर विचार विमर्श करती है. समिति दुर्घटना स्थल को चिह्नित करते हुए लोगों को जागरूक करने का काम करती है

जिला में चिह्नित हैं 40 से अधिक ब्लैक स्पॉट

सरायकेला-खरसावां जिले में 40 से अधिक ब्लैक स्पॉट चिह्नित हैं. दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व परिवहन नियमों की कड़ाई से पालन के लिए ट्रैफिक पुलिस सिर्फ टारगेट के तहत जुर्माना वसूल रही है. ना तो ट्राफिक नियमों का पालन हो रहा है और न ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग रहा है.

दो वर्षों में हुईं दुर्घटनाएं व मौत

वर्ष दुर्घटनाएं मौत घायल

2022 215 172 1432023 208 153 134

जिले के मुख्य ब्लैक स्पॉट

सरायकेला कांड़्रा सडक पर दुगनी, टोल रोड मोड़, घोड़ा बाबा मंदिर आदित्यपुर, आशियाना मोड़, आकाशवाणी मोड़, आमदा रोड, झाबरी, बड़ाआमदा, पाटाडाउन, उरमाल , नागासोरेंग सहित 40 से अधिक ब्लैक स्पॉट हैं.

2024 में हुए सड़क हादसे

माह हादसे मौत

जनवरी 21 15

फरवरी 13 08

मार्च 10 11

अप्रैल 17 16

मई 18 16

जून 10 10

जुलाई 15 12

अगस्त 13 08

सितंबर 14 10

अक्टूबर 15 09

नवंबर 16 11

दिसंबर में हुई अबतक सड़क दुर्घटनाएं

6 दिसंबर: सरायकेला कांड्रा सडक पर जियो पेट्रोल पंप के समीप बांकसाही गांव के चंदन नापित की मौत हो गयी.

4 दिसंबर : एनएच 220 हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग पर तेलाइहाट के समीप कारवां यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार लखीन्द्र कैवर्त की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक आकाश कैवर्त को गंभीर अवस्था में टीएमएच में भर्ती कराया गया है.

3 दिसंबर : सरायकेला कांड्रा मार्ग पर दुगनी के बजरंगबली मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार नित्यानंद सरदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक के पीछे बैठी महिला भी घायल हो गयी.

कोट

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर साइनबोर्ड लगाये गये हैं, ताकि लोग तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायें. चिह्नित ब्लैक स्पॉट के समीप वाहनों को धीरे चलाना है. -गिरिजा शंकर महतो. जिला परिवहन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version