– सुबह से ही बूथों पर देखी गयी मतदाताओं की लंबी कतार
शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां
अजजा के लिए आरक्षित खूंटी लोकसभा क्षेत्र के खरसावां विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. खरसावां विस क्षेत्र के 282 बूथों पर लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. खरसावां क्षेत्र में 75.93 फिसदी लोगों ने मतदान किया. मतदान के लिए सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार देखी गयी.
सभी बूथों में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई. खरसावां के हरिभजा, कुम्हारसाही, तलसाही, विषेयगोड़ा, चिलकु, बड़ाबांबो, कृष्णापुर, आमदा, बुरुडीह आदि बूथों पर मतदाताओं का जुटना सुबह छह बजे से ही शुरू हो गया था. कुचाई, खूंटपानी, सीनी, नारायणपुर आदि क्षेत्रों के बूथों में भी वोट करने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचे थे.
बूथों पर सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक फिर तीन से शाम चार बजे तक मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. खरसावां विस क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक 14 फिसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. 11 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 33 फिसदी हो गया. तेज धूप के कारण दोपहर के मतदान करने की रफ्तार में कुछ कमी आयी.
दोपहर एक बजे तक 49 फिसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीन बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 63 फिसदी हो गया था. मतदान समाप्त होने तक 75.93 फिसदी मतदान हुआ. मतदान के दौरान कहीं से किसी तरह की झड़प या अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.