Loading election data...

अब लैबों में पोलियो के वायरस खोजे जायेंगे

सरायकेला : सरायकेला जिला के पोलियो मुक्त जिला बनने बाद अब पोलियो के वायरस की जांच होगी. इस संबंध में जिला समाहरणालय में डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई. बैठक कहा गया कि दो वर्ष में जिला में एक भी पोलियो के रोगी नहीं मिले हैं, अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

सरायकेला : सरायकेला जिला के पोलियो मुक्त जिला बनने बाद अब पोलियो के वायरस की जांच होगी. इस संबंध में जिला समाहरणालय में डीडीसी संग्राम सिंह बेसरा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई.

बैठक कहा गया कि दो वर्ष में जिला में एक भी पोलियो के रोगी नहीं मिले हैं, अब इसके वायरस को जिला में अवस्थित विभिन्न प्रयोगशाला जैसे पैथोलॉजी, स्कूल प्रयोगशाला, जल जांच केंद्र सहित अन्य स्थानों में जांच की जायेगी. अगर कहीं भी पोलियो के वायरस पाये जाते हैं, तो उसे चिह्न्ति कर अविलंब नष्ट कर दिया जायेगा. यदि नहीं पाये जाते हैं, तो इसकी रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन को देकर प्रमाण पत्र प्राप्त करना है.

बैठक में सिविल सजर्न डॉ एसके झा, जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ केके सहगल, जिला कृषि पदाधिकारी कालीपद महतो, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन, जिला शिक्षा अधीक्षक रतन महवार के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version