profilePicture

चांडिल : परिणय सूत्र में बंधे पारगामा के मुखिया

चांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत पारगामा के मुखिया मनोरंजन सिंह सरदार बुधवार को पारगामा निवासी कुमारी बती के साथ परिणय सूत्र में बंध गये. चांडिल प्रखंड के जायदा स्थित बुढ़ाबाबा शिव मंदिर में महंत केशवानंद सरस्वती की अगुवाई में पंडितों ने दोनों की शादी करायी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

चांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत पारगामा के मुखिया मनोरंजन सिंह सरदार बुधवार को पारगामा निवासी कुमारी बती के साथ परिणय सूत्र में बंध गये. चांडिल प्रखंड के जायदा स्थित बुढ़ाबाबा शिव मंदिर में महंत केशवानंद सरस्वती की अगुवाई में पंडितों ने दोनों की शादी करायी.

भाजपा नेता साधु चरण महतो के प्रयास से कराये गये शादी के अवसर पर युवती के पिता बुदलु माझी और माता प्रमीला माझियान के अलावा वार्ड सदस्य सतीश मांझी, वार्ड सदस्य चैतन्य मांझी, ग्राम प्रधान भरत चंद्र महतो, भोला सिंह सरदार, राजकुमार गुप्ता, सुभाष साव, खुदीराम सिंह सरदार, मदन सिंह, सच्चिदानंद, बलराम महतो, गिड्डु यादव, मजनु मंडल समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version