हर व्यक्ति लगाये पौधा
पर्यावरण दिवस पर आयोजनों में किया आह्वानसरायकेला : एनआर उच्च विद्यालय में वन प्रमंडल सरायकेला द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ बी भास्करन उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत डीएफओ द्वारा एनआर प्रांगण में पौधा रोपण कर की गयी. मौके पर उपस्थित लोगों को […]
पर्यावरण दिवस पर आयोजनों में किया आह्वान
सरायकेला : एनआर उच्च विद्यालय में वन प्रमंडल सरायकेला द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएफओ बी भास्करन उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत डीएफओ द्वारा एनआर प्रांगण में पौधा रोपण कर की गयी. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री भास्करन ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है. प्राणी व पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं. आधुनिकता के इस दौड़ में जहां विश्व की जनसंख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है, वहीं वन क्षेत्र सिमट रहे हैं.
वनों की अंधाधुंध कटाई से वृक्षों की संख्या में तेजी से कमी आयी है. अगर यही स्थिति रही तो, इसका प्रतिकूल असर सबसे पहले मानवजाति पर ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हिमालय के ग्लेशियर भी तेजी से पिघल रहे हैं, जब ये पूरी तरह पिघल जायेंगे तब गंगा व यमुना की धार भी थम जायेगी.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मानव को अपने जीवन में कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाये. कार्यक्रम को चांडिल के वन प्रमंडल पदाधिकारी ने संबोधित कर वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन एनआर स्कूल के मुरारी प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर कई वन कर्मी एवं छात्र उपस्थित थे.