चक्रधरपुर : सीआरपीएफ 60 बटालियन के एसआइ बाबूलाल (59) ट्रेन हादसे में घायल हो गये. सोमवार की दोपहर 11.45 बजे लोको रेल फाटक के समीप अप इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये. रेलकर्मी पी काकापति राव व अन्य ने उन्हें रेलवे अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया.
रेलकर्मियों ने बताया कि एसआइ बाबूलाल लोको फाटक के समीप पटरी से गुजर रहे थे. इसी दौरान अचानक अप इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन आ गयी. उन्होंने बचने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन की चपेट में आ गये. हादसे में उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी. इससे वे बेहोश होकर गिर गये. रिलीफ ट्रेन में कार्यरत कर्मचारियों ने घायल जवान को देख कर उठाया और एंबुलेंस से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले गये. सिर में गंभीर चोट लगने व खून बहने से उनकी हालत खराब हो गयी. अस्पताल में डॉ एसबी ओझा ने उपचार करने के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया. इस मामले में जवानों ने बताया कि सुबह 10 बजे आसनतलिया 60 बटालियन कैंप से बैंक जाने की बात कह कर निकले थे.