प्रधान समेत 14 को जेल सुरक्षा में पीड़ित परिवार

ग्रामीण बोले-शुद्धिकरण के नाम पर खुद किया मुंडन, अब फंसा रहा पीड़ित परिवार ने कहा- डायन बता जबरन नाखून काटे, मुंडन किया सरायकेला/गम्हरिया : छोटा कृष्णापुर में डायन बता सात महिलाओं के नाखून काटने व नौ पुरुषों का मुंडन कराने के मामले में सोमवार को राजनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्जनभर लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 2:23 AM

ग्रामीण बोले-शुद्धिकरण के नाम पर खुद किया मुंडन, अब फंसा रहा

पीड़ित परिवार ने कहा- डायन बता जबरन नाखून काटे, मुंडन किया

सरायकेला/गम्हरिया : छोटा कृष्णापुर में डायन बता सात महिलाओं के नाखून काटने व नौ पुरुषों का मुंडन कराने के मामले में सोमवार को राजनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्जनभर लोगों को आरोपी बनाया गया है. ग्राम प्रधान समेत 14 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार को पुलिस लाइन में रखा गया है. यहां परिवार के सदस्यों को दोपहर का भोजन कराया गया. वे दहशत में हैं.फिलहाल अपने घर नहीं लौटना चाहते हैं.

इधर मामले की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कृष्णापुर पहुंचे. आरोपी व पीड़ित पक्ष से पूछताछ की. आरोपी पक्ष ने बताया कि डायन बिसाही का मामला नहीं है.12 परिवारों ने शुद्धिकरण के नाम पर खुद मुंडन किया है. दूसरी और पीड़ित परिवार ने बताया कि शुद्धिकरण के बावजूद भी डायन-भूत बता गांव के दबंग ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार किया. जबरन परिवार के पुरुष सदस्यों का मुंडन कराया और महिलाओं के नाखून काट दिये.

इन्हें किया गया गिरफ्तार

मामला दर्ज होने के बाद ग्राम प्रधान विकास सत्पथी, छुटू महतो, बंकु बिहारी महतो, सोमान बारिक, बादल महतो, रास बिहारी महतो, दिन बंधु महतो, जगबंधु महतो, सागर महतो, बिष्णु पदो महतो, रोहिना महतो, जेठू महतो, ओंहा महतो व एक अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिय गया है.

पुलिस के संरक्षण में पीड़ित परिवार

घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में हैं. परिवार के सदस्य गांव छोड़ कर पहले बीरबांस के छुटनी देवी के पास पहुंचे. अब पुलिस के संरक्षण में हैं. परिवार के सदस्यों को पुलिस लाइन में रखा गया है. यहां परिवार के सदस्यों को दोपहर का भोजन कराया गया. वे दहशत में हैं. फिलहाल अपने घर नहीं जाना चाहते हैं.

छोटा कृष्णापुर गांव की सुरक्षा बढ़ी

घटना के बाद छोटा कृष्णापुर गांव की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. गांव में पुलिसबल की तैनाती की गयी है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो. गांव में एक मात्र पीड़ित परिवार का सदस्य वासुदेव महतो का बेटा ननकू महतो रह रहा है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश नहीं भड़के, इस लेकर पुलिस सतर्क है.

Next Article

Exit mobile version