26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर नक्सली कैदी फरार

सरायकेला : सरायकेला सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी शंभू मांझी छह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है. फरार नक्सली समर्थक शंभू सरायकेला के जानकीपुर गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने उसे 22 मई को सीनी में सर्च अभियान के दौरान गिरफ्तार किया था. उसके पेट में […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरायकेला : सरायकेला सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी शंभू मांझी छह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. घटना बुधवार सुबह करीब चार बजे की है. फरार नक्सली समर्थक शंभू सरायकेला के जानकीपुर गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने उसे 22 मई को सीनी में सर्च अभियान के दौरान गिरफ्तार किया था. उसके पेट में जख्म होने के कारण उसे 24 मई को सरायकेला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उसके पहरा के लिए छह पुलिसकर्मी लगाये गये थे.

घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना सरायकेला थाने को दी. सूचना मिलते ही सरायकेला थाने की पुलिस ने इलाके को सील कर सर्च अभियान चलाया लेकिन शंभू का कहीं पता नहीं चल पाया. हालांकि शंभू की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. देर शाम पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कार्य में लापरवाही के आरोप में सभी छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

पुलिसकर्मियों को आयी झपकी :

बताया जा रहा है कि शंभू की सुरक्षा में लगे सभी छह पुलिसकर्मियों को सुबह झपकी आ गयी. इसी फायदा उठाकर शंभू हथकड़ी सहित दबे पांव भागने में सफल हो गया. हालांकि शंभू के भागते वक्त की तस्वीर सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

पीछे के रास्ते से भागते दिख रहा है शंभू :

सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर शंभू अस्पताल के तीन तल्ला के एक वार्ड में भर्ती था, यहां उसकी सुरक्षा में जवान तैनात थे. इसी वार्ड में सीआरपीएफ के भी कई जवान इलाजरत थे. सभी को नींद में देखते ही मुख्य दरवाजे से होते हुये शंभू सीढ़ी से उतरकर पीछे के रास्ते से भागते दिख रहा है.

अस्पताल में नहीं है कैदी वार्ड :

अस्पताल अधीक्षक बरियल मार्डी ने कहा कि अस्पताल में अलग से कोई कैदी वार्ड नहीं है. वार्ड में ही कैदी का भी इलाज होता है. शंभू को 24 मई को भर्ती कराया गया था. उसका जख्म चोट लगने से हुआ था. इलाज होने से उसकी स्थिति में सुधार हो रहा था.

छह पुलिसकर्मी पर एक नक्सली पड़ा भारी : शंभू की सुरक्षा में छह पुलिसकर्मी तैनात थे. इसमें एक सहायक अवर निरीक्षक, एक हवलदार व चार पुलिस जवान शामिल थे.

शुरू डैम के समीप हुआ था पुलिस-नक्सली मुठभेड़ :

एक सप्ताह पूर्व खरसावां के शुरू डैम के समीप एलआरपी के दौरान पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ था. दोनों और से हुई गोलीबारी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. वहीं मुठभेड़ में नक्सलियों को भी गोली लगी थी. पुलिस संदेह जता रही है कि इसी मुठभेड़ में शंभू जख्मी हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels