फरार नक्सली कैदी सिमलबेड़ा से धराया
सरायकेला : पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से फरार नक्सली समर्थक शंभू मांझी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फिर से गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को उसे सिमलबेड़ा गांव से पकड़ कर जेल भेज दिया गया. वह 29 मई की सुबह चार बजे 6 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी समेत भाग निकला […]
सरायकेला : पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से फरार नक्सली समर्थक शंभू मांझी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फिर से गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को उसे सिमलबेड़ा गांव से पकड़ कर जेल भेज दिया गया. वह 29 मई की सुबह चार बजे 6 पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हथकड़ी समेत भाग निकला था. वह 24 मई से सरायकेला के सदर अस्पताल में भर्ती था. यहां पुलिस सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा था. 22 मई को सर्च ऑपरेशन के दौरान उसे सीनी से गिरफ्तार कियागया था.
यह जानकारी सरायकेला थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया, शंभू मांझी खरसावां के हुंड़ागदा में 20 मई की पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. यहां नक्सलियों ने 21 आइइडी विस्फोट किये थे. सरायकेला के जानकीपुर गांव के शंभू मांझी नक्सली हमले में शामिल था, जांच में यह बात सामने आयी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसने अपना जुर्म भी स्वीकारा था.
सरायकेला थाने में प्राथमिकी दर्ज : पुलिस सुरक्षा में भागने के कारण उसके खिलाफ सरायकेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एसपी ने बताया, 24 घंटे के अंदर उसे फिर से पकड़ लिया गया है. छापामारी दल में एसडीपीओ अविनाश कुमार, इंस्पेक्टर श्रीनिवास सिंह, सरायकेला थाना प्रभारी अविनाश कुमार, कांड्रा थाना प्रभारी शैलेंद्र व अन्य शामिल थे.