चौका : एनएच 33 पर पलटा बाराती वाहन, कई घायल

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के झाबरी के निकट एनएच 33 पर मंगलवार को बराती वाहन पलटने से करीब एक दर्जन सवार घायल हो गये. घायलों में कार्तिक कालिंदी को अधिक चोट पहुंचा है. जानकारी के अनुसार एनएच 33 पर चौका थाना के झाबरी के निकट मंगलवार की सुबह एक टेलर को ओवर टेक करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 5:03 AM

चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के झाबरी के निकट एनएच 33 पर मंगलवार को बराती वाहन पलटने से करीब एक दर्जन सवार घायल हो गये. घायलों में कार्तिक कालिंदी को अधिक चोट पहुंचा है. जानकारी के अनुसार एनएच 33 पर चौका थाना के झाबरी के निकट मंगलवार की सुबह एक टेलर को ओवर टेक करने के दौरान बरात से लौट रही टाटा मैजिक (संख्या जेएच 05 एभी 1715) वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी.

वाहन में कुछ बराती और बैंड पार्टी के सदस्य सवार थे. सड़क चौड़ीकरण के लिए एनएच के किनारे गढ्ढा किये जाने के कारण वाहन पलटी मारकर सड़क से दूर नीचे जाकर फिर सीधा खड़ा हो गया. दुर्घटना में बैंड पार्टी के कार्तिक कालिंदी को अधिक चोट पहुंचा है, जबकि डाबु कालिंदी, रमेश कालिंदी, कृष्णा कालिंदी, सोनाराम प्रामाणिक, मोहन लाल प्रामाणिक, लालु कालिंदी, दुबराज कालिंदी, जयगोपाल प्रामाणिक आदि को हल्की चोट लगी है.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन छोटा लाखा से बरात लेकर रडगांव गया था और वापसी के क्रम में उक्त घटना घटी. चौका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को जब्त कर लिया एवं घायलों को इलाज के लिए भेजा.

Next Article

Exit mobile version