साइकिल से आ रहे थे घर, लू लगने से हुई मौत
खरसावां : दलाईकेला पंचायत के हिंदुसाई गांव में लू लगने से पूर्व वार्ड सदस्य किशोर बानरा (36) की मौत हो गयी. वे सोमवार को साइकिल से किसी को लेकर दलाईकेला गये थे. दोपहर करीब दो बजे वहां से अपने घर हिंदुसाई लौट रहे थे. इसी बीच गड़वाल के पास लू की चपेट में आ कर गिर गये. इससे उनकी मौत हो गयी. दूसरी ओर तेज धूप व लू के कारण सोमवार व मंगलवार को करीब आधे दर्जन लोग अस्पताल पहुंचे.
