खरसावां में लू से पूर्व वार्ड सदस्य की मौत
साइकिल से आ रहे थे घर, लू लगने से हुई मौतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]
साइकिल से आ रहे थे घर, लू लगने से हुई मौत
खरसावां : दलाईकेला पंचायत के हिंदुसाई गांव में लू लगने से पूर्व वार्ड सदस्य किशोर बानरा (36) की मौत हो गयी. वे सोमवार को साइकिल से किसी को लेकर दलाईकेला गये थे. दोपहर करीब दो बजे वहां से अपने घर हिंदुसाई लौट रहे थे. इसी बीच गड़वाल के पास लू की चपेट में आ कर गिर गये. इससे उनकी मौत हो गयी. दूसरी ओर तेज धूप व लू के कारण सोमवार व मंगलवार को करीब आधे दर्जन लोग अस्पताल पहुंचे.