सरायकेला-खरसावां में नक्सलियों ने पुलिस टीम को घेरा, फिर गोली मार पांच जवानों की कर दी हत्या, हथियार लूटे
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर तिरुलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ू हाट बाजार में शुक्रवार की शाम चार बजे नक्सलियों के दस्ते ने दो एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छह बाइक से आये 10-12 नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की.पांचाें पुलिसकर्मियों की मौके पर […]
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर तिरुलडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ू हाट बाजार में शुक्रवार की शाम चार बजे नक्सलियों के दस्ते ने दो एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, छह बाइक से आये 10-12 नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग की.पांचाें पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी. इसमें एएसआइ गोवर्धन पासवान, एएसआइ मानोधन हांसदा, कांस्टेबल धनेश्वर महतो, युधिष्ठिर और डिबरू पूर्ति शामिल हैं.
जबकि चालक सुखलाल कुदादा मौके से भागने में सफल रहा. सभी पुलिसकर्मी तिरुलडीह थाना में पदस्थापित थे. जवानों की हत्या के बाद नक्सलियों ने उनके चार हथियार भी लूट लिया. इसके बाद वे बुंडू की ओर भाग निकले. इस दौरान नक्सलियों ने माओवाद जिंदाबाद के नारे भी लगाये. घटना के पीछे महाराज प्रमाणिक दस्ता के हाथ होने की बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सड़क की समस्या की शिकायत पर पुलिसकर्मी तिरुलडीह थाना के आदारडीह गांव पहुंचे थे. यहां ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जवानों ने मछली खरीदी. इसके बाद दोपहर 1:30 बजे आदारडीह गांव से निकले.
दोपहर दो बजे कुकड़ू बाजार पहुंचे. शाम चार बजे तक सभी पुलिसकर्मी बाजार में गश्ती ड्यूटी पर ही थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला कर घटना को अंजाम दिया. इसके बाद बुंडू की ओर भाग निकले. घटना के बाद रांची पुलिस की ओर से भी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बुंडू क्षेत्र में पुलिस ने नक्सलियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
वहीं पुलिस मुख्यालय से डीजीपी केएन चौबे और एडीजी ऑपरेशन मुरारी लाल मीणा पूरे मामले पर नजर रखे हुए है. उधर, घटनास्थल के लिए कोल्हान डीआइजी कुलदीप द्विवेदी भी घटनास्थल पर देर रात पहुंचे. उन्होंने मौके का मुआयना किया. जमशेदपुर पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. शनिवार को डीजीपी केएन चौबे घटनास्थल पर जायेंगे.
- शाम चार बजे 10-12 नक्सलियों ने िदया घटना को अंजाम, बुंडू की ओर भागे, आज जायेंगे डीजीपी
- छह बाइक से आये 10-12 नक्सलियों ने दिया वारदात को अंजाम
- पांचाें पुलिसकर्मी तिरुलडीह थाना में थे पदस्थापित, मौके से चालक हुआ फरार
- जवानों की हत्या के बाद बुंडू की ओर भागे निकले नक्सली