profilePicture

22 जून को सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प दिवस मनायेगी आजसू पार्टी

शचीन्द्र कुमार दाश, सरायकेलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? आजसू पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 9:33 PM
an image

शचीन्द्र कुमार दाश, सरायकेला

आजसू पार्टी 22 जून को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प दिवस कार्यक्रम मनायेगी. संकल्प दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 22 जून 1986 को पार्टी का स्थापना हुआ था. आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देव शरण भगत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संघर्ष और त्याग के साथ आजसू ने 33 सालों का सफर पूरा किया है.

संकल्प दिवस मनाने को लेकर सभी जिलों के अध्यक्ष तथा सचिवों को पहले ही आवश्यक निर्देश भेजे गये हैं. साथ ही केंद्रीय पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है. संकल्प सभा के जरिए जनता के सवालों पर संघर्ष जारी रखने, क्षेत्रीय और जमीनी विषयों तथा मुद्दों पर सरकार का ध्यान खींचते रहने तथा झारखंडी जनमानस के अनुरूप समस्‍याओं के समाधान के लिए रास्ते तलाशने का संकल्प लिया जायेगा.

साथ ही पार्टी की एकजुटता बनाये रखने के लिए आपस में विचारों का आदान प्रदान होगा. आजसू पार्टी की इस बार लोकसभा में भी भागीदारी हुई है. लिहाजा राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी अपनी पहुंच और पकड़ को और कैसे आगे ले जा सके, इसके लिए भी विचार विमर्श किये जायेंगे. संकल्प सभा के जरिए ही आजसू राज्य में सकारात्मक और समेकित विकास में अपनी मौजूदगी को विशेष बनाये रखने के लिए चर्चा करेगी.

Next Article

Exit mobile version