सरायकेला-खरसावां के 65 पंचायतों में शिविर लगा कर आमजन की समस्याओं का ऑन स्पॉट होगा निपटारा
राज्य में आज से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है. सीएम हेमंत सोरेन गिरिडीह से इसकी शुरुआत कर रहे हैं. राज्य के सभी जिलों में इसकी एकसाथ शुरुआत हो रही है. इसी क्रम में आज से सरायकेला-खरसावां जिले के 65 पंचायतों में शिविर लगा कर आमजन की समस्याओं का निपटारा किया जायेगा.
Saraikela Kharsawan News: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ की शुरुआत आज से हो रही है. इसके तहत सरायकेला-खरसावां जिले में दो चरणों में शिविर लगाये जायेंगे. प्रथम चरण में जिले के 65 पंचायतों में शिविर आयोजित कर आमजनों को योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उनकी शिकायतों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया जायेगा.
कार्यक्रम आयोजन को लेकर आदेश जारी
यह जानकारी देते हुए सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के 65 पंचायतों में आयोजित होने कार्यक्रम हेतु आदेश जारी किया गया है. प्रथम चरण में 12 से 22 अक्टूबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इसके लिये प्रखंडवार तिथि व स्थान निर्धारित कर दी गयी है.
इन जगहों में लगेगा शिविर
सरायकेला प्रखंड में 12 अक्टूबर को मुरुप, 13 को नुवागांव, 17 को गोविंदपुर, 19 को ऊपरदुगनी, 20 को पांड्रा तथा 22 अक्तुबर को मुंडाटांड पंचायत भवन में शिविर लगेगा. खरसावां प्रखंड में 12 अक्तुबर को मॉडल स्कूल असुरा बुरुडीह, 14 को खेलारीसाईं (हरीभांजा), 15 को पोटोबेड़ा (कृष्णापुर), 17 को चिलकू, 19 को लोसोदीकी (तेलायडीह) व 21 को जोरडीहा में शिविर लगेगा. गम्हरिया प्रखंड में 12 अक्तुबर को बुरुडीह, 13 को इटागढ़, 14 को बांधडीह, 15 को नारायणपुर, 17 को डूंडरा, 18 को बड़ाकाकड़ा, 19 को दुगनी, 20 को नुवागढ़, 21 को टेंटोपोसी, 22 को मुड़िया में शिविर लगेगा. राजनगर प्रखंड में 12 अक्तुबर को बड़ासिजुलता, 13 को बाना, 14 को बांडू, 15 को धुरिपदा, 17 को डुमरडीहा, 18 को एदल, 19 को गम्हरिया, 20 को गेंगेरूली, 21 को गोविंदपुर, 22 को हेरमा में शिविर लगाया जायेगा. चांडिल प्रखंड में 12 अक्तुबर को तमोलिया, 13 को आसनबनी, 15 को चीलगु, 17 को भादुडीह, 18 को रुदिया, 19 को चांडिल, 20 को रुचाप, 22 को रसूनिया में कैंप लगेगा. प्रखंड में 12 को झिमड़ी, 14 को लाकड़ी, 17 को हेवेन, 19 को गुंडा, 21 को चिंगड़ा पाड़कीडीह व 22 को आदरडीह में कैंप लगेगा.
ईचागढ़ में आज लगेगा कैंप
इचागढ़ में 12 को सितु 14 को तुता, 17 को तिरुलडीह, 21 को तेवलतांड तथा 22 को टीकर में शिविर लगेगा. कुकडू प्रखंड में 12 को तिरूलडीह, 13 को चौड़ा, 15 को लेटेमादा , 17 को इचाडीह, 19 को जानुम, 20 को बेरासी सीरूम व 22 को कुकडु में कैंप लगेगा. कुचाई प्रखंड में 12 अक्तुबर को रोलाहातु पंचायत के युएमएस गिलुवा, 13 को रुगुडीह के प्राथमिक विद्यालय रुगुडीह, 15 को बारुहातु के पंचायत भवन, 17 को गोमियाडीह के स्कूल भवन, 19 को छोटा सेगोई के स्कूल भवन, 22 को तिलोपदा के पंचायत भवन, एक नवंबर को बंदोलौहर पंचायत भवन, तीन नवंबर को पोंडाकाटा पंचायत भवन, पांच नवंबर को मरांगहातु के कुचाई स्टेडियम, 9 को अरुवां के पंचायत भवन, 10 को रोलाहातु के प्राथमिक विद्यालय रुगुडीह, 12 को रुगुडीह के प्राथमिक विद्यालय व 14 नवंबर को गोमियाडीह के स्कूल भवन में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जायेगा.
रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला-खरसावां