सरायकेला : शिक्षक ने बच्चों से करायी टंकी की सफाई, हंगामा
सरायकेला : स्कूल शिक्षा का मंदिर है यहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं वहीं गुरू को भगवान का दर्जा प्राप्त है, लेकिन गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनबनी में गुरू मो हसन अंसारी द्वारा बच्चों से गंदा टंकी साफ कराने का मामला प्रकाश में आया है. दिन […]
सरायकेला : स्कूल शिक्षा का मंदिर है यहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं वहीं गुरू को भगवान का दर्जा प्राप्त है, लेकिन गम्हरिया प्रखंड के अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय आसनबनी में गुरू मो हसन अंसारी द्वारा बच्चों से गंदा टंकी साफ कराने का मामला प्रकाश में आया है.
दिन के ग्यारह बजे चिलचिलाती धूप व गर्मी से जहां आम लोग बेहाल थे वहीं मास्टर साहब की पिटाई के डर से बच्चे गंदी टंकी की साफई में लगे हुए थे. जबकि शिक्षक छांव में खड़ा होकर बच्चों से सफाई करवा रहे थे.
बच्चों से टंकी साफ कराते देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. जानकारी मिलने पर कालियाड़ुंगरी में सदस्यता अभियान की बैठक कर रहे भाजपा नेता भी स्कूल पहुंचे. बच्चों को टंकी सफाई करते देख दंग रह गये. बताया जाता है कि स्कूल प्रांगण में एक चापानल है जहां आसनबनी गांव के ग्रामीण भी पेयजल लेने के साथ-साथ बर्तन आदी की धुलाई करते हैं.
चापानल से निकले पानी का जमाव करने के लिए एक टंकी का निमार्ण किया गया है. जहां गंदे पानी के अलावे जुठन आदी भी जमा हो जाता है. जब टंकी भर जाता है तो उसकी साफ सफाई किया जाता है. बुधवार को स्कूल खुलते ही कक्षा दो से छह तक के पांच बच्चों को कक्षा से निकाल कर टंकी साफ करने का फरमान जारी कर दिया.
बच्चों ने बताया कि गंदगी व किचड साफ करने से इंकार करने पर शिक्षक द्वारा डांटा गया जिससे मजबूर हो कर कपड़े खोल कर डिब्बा लेकर कीचड निकालने लगे.
शिक्षक ने बच्चों को धमकाया, पहले सफाई, फिर मध्याह्न भोजन
बच्चों ने बताया कि शिक्षक द्वारा कहा गया कि पहले सफाई करो फिर मध्याह्न भोजन मिलेगा. सफाई नहीं करने पर मध्याह्न भोजन नहीं मिलेगा. मध्याह्न भोजन नहीं मिलने और शिक्षक की पिटाई के डर से बच्चे गंदी टंकी की सफाई में जुट गये.
* स्कूल पहुंचे भाजपा नेता, लगायी फटकार
घटना की जानकारी मिलने पर कलिया डुंगरी में बैठक कर रहे बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रखंड अध्यक्ष विजय महतो, विमल साव, कमल क्लब के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्या, गणेश महतो, प्रखंड मंत्री रंजित बारिक समेत काफी संख्या भाजपा नेता स्कूल पहुंचे.
इस संबंध में शिक्षक से पूछताछ की और इस तरह की गलती दोबारा नहीं करने की सलाह दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले को डीसी की संज्ञान में देने की मांग की. वहीं बीस सूत्री नेता विजय महतो ने कहा कि एक शिक्षक द्वारा बच्चों से टंकी की सफाई कराना कहीं से भी उचित नहीं है. यहां गरीब के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं और शिक्षक द्वारा टंकी की सफाई कराया जा रहा है.
* स्कूल में केवल दो शिक्षक
उत्क्रमित मध्यविद्यालय आसनबनी में दो शिक्षक पदस्थापित हैं जिसमें प्रभारी प्रधानध्यापक मो हसन अंसारी व पारा शिक्षक दुर्लभ सरदार हैं. स्कूल में कक्षा एक से आठ तक पढाई होती है. स्कूल में 95 छात्र छात्राएं हैं.
* स्कूली बच्चों से शिक्षक के द्वारा टंकी साफ कराया जाने के मामले की जांच किया जाएगा. साथ ही डीएसई को मामले की जांच करते हुए आरोपी शिक्षक को तुरंत निलंबित करने का निर्देश दिया गया है. ए दोड्डे डीसी सरायकेला