प्रखंड स्तर पर होगा एकलव्य विद्यालय, राज्य में अगले तीन साल में खुलेंगे 70 स्‍कूल : अर्जुन मुंडा

– केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री खरसावां में कई कार्यक्रमों में हुए शामिल – 24 करोड़ की लागत से बनने वाली एकलव्य विद्यालयों में होगी प्लस टू तक की पढ़ाई शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री व खूंटी के भाजपा सांसद अर्जुन मुंडा सोमवार को खरसावां दौरे पर थे. श्री मुंडा खरसावां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2019 10:17 PM

– केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री खरसावां में कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

– 24 करोड़ की लागत से बनने वाली एकलव्य विद्यालयों में होगी प्लस टू तक की पढ़ाई

शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां

केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री व खूंटी के भाजपा सांसद अर्जुन मुंडा सोमवार को खरसावां दौरे पर थे. श्री मुंडा खरसावां में जिला फुटबॉल लीग के उद्धाटन, वन महोत्सव व भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनका मंत्रालय अन्य कार्यों के साथ-साथ शिक्षा व खेल को बढ़ावा देने पर भी कार्य कर रहा है.

जनजाति कल्याण मंत्रालय प्रखंड स्तर पर एकलव्य विद्यालय स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है. झारखंड में अगले तीन सालों में ऐसे 70 स्कूल खोलने की योजना है, जहां प्लस टू तक की पढ़ाई होगी. प्रत्येक स्कूल के निर्माण पर करीब 24 करोड़ रुपये खर्च होंगे. करीब 15 एकड़ के कैंपस में बनने वाली इन विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ कम से कम चार तरह के खेलों का संचालन होगा.

इससे शिक्षा के साथ-साथ खेल के मामले में भी प्रतिभाएं आगे बढ़ेंगी. श्री मुंडा ने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला के अधिकारी आदिवासियों को लाभ देने वाली योजना का प्रस्ताव बना कर भेजें, उसे केंद्र सरकार स्वीकृति देगी. राशि की कमी होने नहीं दी जायेगी. योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए टीम वर्क जरूरी है.

सिल्क हब के रूप में विकसित होगा खरसावां-कुचाई क्षेत्र

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां-कुचाई क्षेत्र के तसर हब के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले झारक्राफ्ट के माध्यम से क्षेत्र के तसर के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहे थे. परंतु हाल के दिनों में इसमें कुछ गिरावट आयी है. फिर से तसर किसानों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के लिए उनका मंत्रालय योजना तैयार कर रहा है.

भारत की होगी 21वीं सदी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. भारत दुनिया के सबसे अग्रिम पंक्ति में होगा.

धारा 370 को लेकर भ्रांति थी, उसे दूर किया गया

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि धारा धारा 370 को लेकर भ्रांति थी, अब उसे दूर किया गया. पूरे देश ने इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बार संसद का सत्र ऐतिहासिक रहा है. देश के प्रगति के लिए योजना तैयार कर कार्य किये गये. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को लेह में आदि महोत्सव का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version