राज्य में प्रखंड स्तर पर खुलेंगे 70 एकलव्य विद्यालय : मुंडा

खरसावां : केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को खरसावां पहुंचे. यहां जिला फुटबॉल लीग टूर्नामेंट, वन महोत्सव एवं भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल हुए. इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि जनजाति कल्याण मंत्रालय प्रखंड स्तर पर एकलव्य विद्यालय स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है. राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 5:52 AM

खरसावां : केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा सोमवार को खरसावां पहुंचे. यहां जिला फुटबॉल लीग टूर्नामेंट, वन महोत्सव एवं भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल हुए. इस मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि जनजाति कल्याण मंत्रालय प्रखंड स्तर पर एकलव्य विद्यालय स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रही है.

राज्य में अगले तीन वर्षों में ऐसे 70 स्कूल खोलने की योजना है. यहां प्लस टू तक पढ़ाई होगी. हर स्कूल पर लगभग 24 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. करीब 15 एकड़ भू भाग पर स्थापित होने वाले इन विद्यालयों में पढ़ाई के साथ-साथ कम से कम चार तरह के खेलों का संचालन होगा.

सिल्क हब के रूप में विकसित होगा खरसावां-कुचाई क्षेत्र : उन्होंने कहा कि खरसावां-कुचाई को तसर हब के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की जा रही है. पहले झारक्राफ्ट के माध्यम से तसर के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा था. हाल के दिनों में इसमें गिरावट आयी है. अब फिर तसर किसानों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के लिए उनका मंत्रालय प्रयासरत है.

Next Article

Exit mobile version