सरायकेला-खरसावां मुख्य पथ पर बुरुडीह गांव के पास बनेगी बाइपास सड़क
– पथ निर्माण विभाग ने दी 14.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क पर बुरुडीह गांव के पास बाइपास सड़क बनेगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. बाइपास सड़क निर्माण में भू-अर्जुन समेत 1.553 किमी लंबी सड़क बनाने में करीब 14 करोड़ 88 लाख […]
– पथ निर्माण विभाग ने दी 14.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति
शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां
सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क पर बुरुडीह गांव के पास बाइपास सड़क बनेगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. बाइपास सड़क निर्माण में भू-अर्जुन समेत 1.553 किमी लंबी सड़क बनाने में करीब 14 करोड़ 88 लाख 63 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है.
मालूम हो कि इस बाइपास सड़क के बनने से लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी. बुरुडीह गांव के बीच सड़क काफी संकीर्ण होने के कारण वाहनों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुरुडीह रेलवे फाटक के पास इसी सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज का भी निर्माण कार्य चल रहा है. आरओबी से सटे बुरुडीह गांव के बीचों बीच यह सड़क गुजरती है.
बुरुडीह होकर गुजरने वाली खरसावां व कुचाई प्रखंड को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली प्रमुख व व्यस्त सड़क है. इस सड़क से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर सवारी व मालवाहक गाड़ियों का परिचालन होता है. ऐसे में हमेशा ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अब बाइपास सड़क बनने से वाहन बुरुडीह गांव के बीच से हो कर नहीं गुजरेंगी. इससे दुर्घटना की संभावना घटेगी.
अर्जुन मुंडा की पहल पर बनेगी बाइपास सड़क
पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने बयान जारी कर कहा कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री की पहल पर बुरुडीह बाइपास सड़क को मंजूरी मिली है. सोय ने कहा कि बुरुडीह गांव के लोगों की मांग पर विगत 23 जून को उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से मिल कर ज्ञापन सौंपा था. इसके पश्चात विगत एक जुलाई को मंत्री अर्जुन मुंडा ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क पर बुरुडीह गांव के पास बाइपास सड़क बनाने की अनुशंसा की थी.
सोय ने कहा कि इस पर सरकार व विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए 14.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस बाइपास सड़क के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. क्षेत्र की जनता विगत से सालों से बाइपास सड़क बनाने की मांग कर रही थी.