जन आशीर्वाद यात्रा पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, शनिवार को सरायकेला-खरसावां में करेंगे जन सभा
शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा में सरायकेला-खरसावां पहुंचेंगे. 28 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह साढ़े दस बजे खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे. यहां प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा. […]
शचीन्द्र कुमार दाश, खरसावां
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा में सरायकेला-खरसावां पहुंचेंगे. 28 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास सुबह साढ़े दस बजे खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे. यहां प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. इसके पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा.
सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री खरसावां के चांदनी चौक पहुंचेंगे, जहां वे जन सभा को संबोधित करेंगे. खरसावां की सभा को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी संबोधित करेंगे. इसके पश्चात मुख्यमंत्री सरायकेला के लिए रवाना हो जायेंगे. सरायकेला में 12.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके पश्चात दुगनी, कोलेबीरा, कांड्रा टोल ब्रिज व गम्हरिया में स्वागत समारोह होगा. इसके बाद आदित्यपुर में रोड शो व सभा का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियां जोरों से चल रही है. खरसावां व सरायकेला बाजार को भाजपा के झंडा, बैनर, पोस्टर के साथ-साथ तोरण द्वार से पाट दिया गया है.
प्रशासन की ओर से भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.