खराब मौसम व बारिश के कारण मुख्यमंत्री रघुवर का सरायकेला-खरसावां दौरा रद्द
शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला रांची में खराब मौसम व मुसलाधार बारिश के कारण शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का सरायकेला-खरसावां दौरा रद्द हो गया. पहले बताया गया कि सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. फिर रांची से खबर आयी कि खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है. मौसम साफ होते ही […]
शचिंद्र कुमार दाश, सरायकेला
रांची में खराब मौसम व मुसलाधार बारिश के कारण शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का सरायकेला-खरसावां दौरा रद्द हो गया. पहले बताया गया कि सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. फिर रांची से खबर आयी कि खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहा है. मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री खरसावां के लिए निकलेंगे.
इसके बाद रांची का मौसम और खराब हो गया. करीब 11.30 होते-होते मौसम और खराब हो गयी. खरसावां में भी बारिश शुरू हो गयी. फिर सूचना मिली की मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. मुख्यमंत्री रघुवर दास को खरसावां, सरायकेला व आदित्यपुर में सभा को संबोधित करना था. साथ ही खरसावां विस क्षेत्र के दुगनी व कोलेबिरा में जनसंपर्क करना था.
खरसावां : जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई सांसद
भाजपा की ओर से खरसावां के चांदनी चौक में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारी बारिश के बीच लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि जल, जंगल व जमीन के मुद्दे पर लोगों में भ्रम फैला कर राजनीति करने वालों से सतर्क रहें. जल, जंगल व जमीन के सुरक्षा की गारंटी हमारी है.
उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम को बेहतर व प्रभावी ढंग से लागू करना है. साथ ही जंगलों का संरक्षण भी करना है. इसके लिए केंद्र का आदिवासी मामलों का मंत्रालय कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को उनका संवैधानिक अधिकार मिले यह भी सुनिश्चित करना है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि कार्यकर्ता विस चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं. विस चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाना है.
कोल्हान के सभी 14 विधानसभा सीट जीतनी है : गिलुवा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि वर्ष 2000 में कोल्हान के 14 में से दस विस क्षेत्रों में भाजपा को जीत मिली थी. आगामी विस चुनाव में कोल्हान के सभी 14 विस सीटों पर जीत दर्ज करना है. उन्होंने एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनाने में अपना समर्थन देने की अपील की.
कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद सह बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव, रांची के सांसद संजय सेठ, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, मंगल सोय, लखीराम मुंडा, प्रदीप सिंहदेव आदि ने भी संबोधित किया.