भाजपा के मंच के पास गिरा ठनका अर्जुन मुंडा समेत कई वरीय नेता बचे
खरसावां : खरसावां के चांदनी चौक में भाजपा के सभा स्थल से करीब 100 मीटर दूर वज्रपात हुआ. वज्रपात से मंच पर बैठे भाजपा नेता समेत सैकड़ों लोग बाल-बाल बच गये. वज्रपात का सभा स्थल पर भी असर दिखा. मंच पर लगे दो पंखे जल गये. लाउडस्पीकर बंद हो गया. हालांकि इससे वहां मौजूद किसी […]
खरसावां : खरसावां के चांदनी चौक में भाजपा के सभा स्थल से करीब 100 मीटर दूर वज्रपात हुआ. वज्रपात से मंच पर बैठे भाजपा नेता समेत सैकड़ों लोग बाल-बाल बच गये. वज्रपात का सभा स्थल पर भी असर दिखा. मंच पर लगे दो पंखे जल गये. लाउडस्पीकर बंद हो गया. हालांकि इससे वहां मौजूद किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ.
शनिवार काे खरसावां के चांदनी चौक में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत सभा का आयोजन किया गया था. इसी बीच बारिश शुरू हो गयी. बारिश के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची के सांसद संजय सेठ, सांसद समीर उरांव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. इसी बीच बिजली कड़कने के साथ कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर दूर मोबाइल टावर पर वज्रपात हुआ. इससे लोग सिहर उठे. बारिश थमने के बाद सभी निकल गये.