सरायकेला :दुगनी कैंप में जवान ने खुदकुशी की
सरायकेला : दुगनी स्थित सीआरपीएफ के 196 बटालियन कैंप में मो सैफुद्दीन अहमद (35) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह नाई के पद पर कार्यरत था और असम के मोरेगांव जिले का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था. गुरुवार की रात में खाना खाने के […]
सरायकेला : दुगनी स्थित सीआरपीएफ के 196 बटालियन कैंप में मो सैफुद्दीन अहमद (35) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वह नाई के पद पर कार्यरत था और असम के मोरेगांव जिले का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था.
गुरुवार की रात में खाना खाने के बाद सैफुद्दीन सोने चला गया. कमरे में अन्य जवान भी सो गये थे. फिर आधी रात में वह उठ कर कैंप की छत पर पहुंचा और छत से सटी पेड़ की टहनी से लटक कर फांसी लगा ली. जब साथी जवान सुबह सोकर उठे, तो पेड़ की टहनी से झूलती सैफुद्दीन की लाश देखी. जवानों ने घटना की सूचना कमांडेंट को दी. सूचना पर सरायकेला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. थाना प्रभारी नवीन कुमार पांडे ने बताया, मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.