सरायकेला में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

रांची/सरायकेला/कुचाई : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना के रायसिंदरी पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब 40 मिनट तक चली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. जबकि दो अन्य नक्सलियों को गोली लगी है. मारे गये नक्सली का शव पुलिस ने बरामद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 6:44 AM

रांची/सरायकेला/कुचाई : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना के रायसिंदरी पहाड़ी पर चढ़ने के दौरान गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. करीब 40 मिनट तक चली मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. जबकि दो अन्य नक्सलियों को गोली लगी है. मारे गये नक्सली का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. हालांकि, उसकी पहचान नहीं की जा सकी है. मौके से सर्च के दौरान विस्फोटक, नक्सली साहित्य और नक्सली वर्दी पुलिस ने बरामद किया है.

सीआरपीएफ की विशेष चार कंपनी और झारखंड एसटीएफ की एक कंपनी के साथ भाकपा माओवादियों के महेंद्र प्रमाणिक दस्ता की मुठभेड़ हुई है. घटनास्थल सरायकेला जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी की दूर है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली ब्लास्ट कर रायसिंदरी पहाड़ी के ऊपरी हिस्सों की ओर भागे. लेकिन, चाहकर भी जवान उनके पीछे नहीं जा सके. क्योंकि पहाड़ी से ऊपर जानेवाले रास्ते में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर आइइडी लगा दिया है.

आइइडी को निष्क्रिय करने के लिए रांची से एसटीएफ की बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के बाद जवान रायसिंदरी पहाड़ी पर जायेंगे. मौके पर सरायकेला के एसपी कार्तिक एस, एसडीपीओ राकेश रंजन घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. मुठभेड़ स्थल पर कुचाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक एंबुलेंस रायसिंदरी जंगल के पास ले जाया गया है. वहां मेडिकल की एक टीम भी रखी गयी है, जिसमें एक चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं.

जगह-जगह लगाये गये चेक पोस्ट : रायसिंदरी पहाड़ी पर मुठभेड़ के बाद कुचाई, दलभंगा, खरसावां आदि स्थानों पर भी जगह-जगह पुलिस ने चेक पोस्ट लगा दिया है. आने-जाने वालों की जांच की जा रही है. वजह यह है कि कहीं नक्सली पहाड़ी से उतरकर निकल नहीं जाये.

ट्राइ जंक्शन है कुचाई : फिलवक्त सारंडा के बाद नक्सलियों का सबसे बड़ा जमावड़ा कहीं है, तो वह है सरायकेला का कुचाई. कुचाई थाना के रायसिंदरी जंगल का इलाका भौगोलिक दृष्टिकोण से नक्सलियों के लिए काफी मुफीद माना जाता है.

यह क्षेत्र कई ऊंचे पहाड़ व घने जंगलों से घिरा है. इसका एक हिस्सा रांची के तमाड़-बुंडू इलाके में पड़ता है. लेकिन इस दिशा से ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि फोर्स का चढ़ना काफी मुश्किल और असुरक्षित है. यही वजह है कि रायसिंदरी पहाड़ी पर स्थित नक्सलियों पर हमला कुचाई के रास्ते ही संभव है.

सुबह 10:00 बजे रायसिंदरी पहाड़ पर 40 मिनट तक चली मुठभेड़, दो नक्सली घायल

कुचाई में नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है. इसमें एक नक्सली मारा गया है. वहीं दो अन्य को गोली लगी है. रायसिंदरी पहाड़ी के पास नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर आइइडी लगा रखा है. उसे निष्क्रिय करने के लिए रांची से बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गयी है. मुठभेड़ में सीआरपीएफ की चार और एसटीएफ की एक कंपनी व जिला बल के जवान शामिल हैं.

-केएन चौबे, डीजीपी

Next Article

Exit mobile version