खरसावां में मुख्यमंत्री की जनसभाएं, सीनी रेल कारखाना में बनेंगे मेट्रो के कोच : रघुवर दास
खरसावां/सरायकेला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खरसावां, सीनी, सरायकेला, राजनगर व कुनाबेड़ा में जनसभाएं की. अपने संबोधन में सीएम ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ-साथ झामुमो व कांग्रेस की जमकर आलोचना की. सीएम ने कहा कि 2019 का चुनाव नये झारखंड के निर्माण के लिए हो रहा है. पिछले पांच […]
खरसावां/सरायकेला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने खरसावां, सीनी, सरायकेला, राजनगर व कुनाबेड़ा में जनसभाएं की. अपने संबोधन में सीएम ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताने के साथ-साथ झामुमो व कांग्रेस की जमकर आलोचना की.
सीएम ने कहा कि 2019 का चुनाव नये झारखंड के निर्माण के लिए हो रहा है. पिछले पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने एक बेदाग व विकासशील सरकार दिया. फिर भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड, देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में होगा. उन्होंने लोगों से जाति-संप्रदाय से ऊपर उठ कर विकास के लिए भाजपा को चुनने की अपील की. सीनी रेल कारखाना में मेट्रो के कोच बनेंगे.
इसके लिए रेल मंत्रालय से बातचीत चल रही है. झामुमो व कांग्रेस ने झारखंड को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया था. विपक्षी दलों ने एक निर्दलीय को सीएम बनाकर खुद मधु खाये. कहा कि झामुमो व कांग्रेस के लोग मुद्दाविहीन हो गये हैं और भूमि अधिग्रहण व सीएनटी-एसपीटी एक्ट के मुद्दे पर आदिवासियों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. सीएम ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का आरोप लगाया.
पहले चरण में दिखी भाजपा की स्पष्ट लहर
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि विधानसभा के पहले चरण के मतदान में भाजपा की स्पष्ट लहर दिखी. सभी 13 सीटों पर काफी सकारात्मक रुझान आये हैं. कार्यकर्ताओं और अन्य स्रोत से मिली सूचना के आधार पर हम कह सकते हैं कि पहले चरण की 13 सीटों में से अधिकांश में भाजपा बड़ी मार्जिन से जीतने जा रही है. वहीं दूसरे दल संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा को खुल कर समर्थन देने के लिए सभी मतदाताओं को धन्यवाद दिया है. कहा कि पहले चरण से साबित हो गया है कि चारों चरण में भाजपा अपना परचम लहरायेगी.