खरसावां : कुचाई के पांच बूथों पर नहीं हुई वोटिंग
खरसावां : अजजा के लिए आरक्षित खरसावां विस क्षेत्र में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ. खरसावां, खूंटपानी, कुचाई, सीनी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. मतदान के लिए 282 बूथों बनाये गये थे. कुचाई के पांच बूथों पर वोटिंग नहीं हुई, जबकि चार बूथों पर काफी कम वोटिंग हुई. […]
खरसावां : अजजा के लिए आरक्षित खरसावां विस क्षेत्र में शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ. खरसावां, खूंटपानी, कुचाई, सीनी क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. मतदान के लिए 282 बूथों बनाये गये थे. कुचाई के पांच बूथों पर वोटिंग नहीं हुई, जबकि चार बूथों पर काफी कम वोटिंग हुई. सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
खरसावां-कुचाई के सभी बूथों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. साथ ही पुलिस के जवान लगातार गश्ती भी कर रहे थे. दिव्यांग मतदाताओं को घर से बूथों पर लाने तथा वापस घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी थी. महिला बूथों को आकर्षक लुक दिया गया था. प्रवेश द्वार में बैलून लगाया गया था. इवीएम में खराबी के कारण कई बूथों में देर से मतदान शुरू हुआ.