Loading election data...

सरायकेला : शहर पर भारी पड़े ग्रामीण मतदाता

सरायकेला : अजजा के लिए आरक्षित सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले ही खेत-खलिहान के काम को छोड़ उत्साहित मतदाताओं की कतार अधिकांश बूथों पर लग गयी थी. तीन बजे तक सरायकेला विस में कुल 56.77 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2019 7:32 AM

सरायकेला : अजजा के लिए आरक्षित सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. मतदान निर्धारित समय सुबह सात बजे से शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले ही खेत-खलिहान के काम को छोड़ उत्साहित मतदाताओं की कतार अधिकांश बूथों पर लग गयी थी. तीन बजे तक सरायकेला विस में कुल 56.77 प्रतिशत और खरसावां विस में 60.12 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया.

हालांकि राजनगर के बानाटांगरानी बूथ, बूथ-159 डीएवी आदित्यपुर व बूथ-126 आवास बोर्ड में इवीएम खराबी के कारण कुछ देर बाद मतदान शुरू हुआ. इधर, सरायकेला विस के जिलींगगोडा बूथ पर झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन, सालडीह बूथ पर भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली एवं जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली ने मतदान किया. सरायकेला विस में सुबह नौ बजे तक 15.66%, 11 बजे तक 29.12%, एक बजे तक 46.23% और तीन बजे तक 56.77% मतदान हुआ

Next Article

Exit mobile version