खरसावां गोलीकांड झारखंड के पाठ्यक्रमों में शामिल हो : सुदेश महतो
खरसावां : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने बयान जारी कर कहा कि खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए वीर लड़ाकों को विनम्र श्रदांजलि. एक जनवरी 1948 को हुआ यह गोलीकांड धरती पुत्रों को जुल्म और अन्याय से लड़ने की ताकत देता है. साथ ही अतीत में पुरखों के संघर्ष की याद भी दिलाता […]
खरसावां : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने बयान जारी कर कहा कि खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए वीर लड़ाकों को विनम्र श्रदांजलि. एक जनवरी 1948 को हुआ यह गोलीकांड धरती पुत्रों को जुल्म और अन्याय से लड़ने की ताकत देता है.
साथ ही अतीत में पुरखों के संघर्ष की याद भी दिलाता है. इसे आजाद भारत का सबसे बड़ा नरसंहार भी माना जाना चाहिए. लेकिन इस हक से भी हम वंचित रहे हैं. इसलिए यह संकल्प का भी दिन है कि झारखंडी विचार स्थापित रहें.
खरसावां गोलीकांड को झारखंड के पाठ्यक्रमों में भी शामिल किया जाना चाहिए, जिससे नयी पीढ़ी वीर लड़ाकों की शहादत से वाकिफ हो सके. साथ ही वे विषय भी जीवंत रहें कि खरसावां को ओड़िशा में विलय करने का विरोध में इस धरती पुत्रों ने जान न्योछावर किये हैं.