14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला : ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का मनाया गया 132 वां जन्म महोत्सव, मुंडा भी हुए शामिल

।। शचीन्द्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा ।। सरायकेला : परम प्रेममय ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 132 वां जन्म महोत्सव स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को मनाया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए.इस मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा, इस तरह के अनुष्ठानों में ठाकुर जी की कृपा बनी रहती […]

।। शचीन्द्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा ।।

सरायकेला : परम प्रेममय ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 132 वां जन्म महोत्सव स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को मनाया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी शामिल हुए.इस मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा, इस तरह के अनुष्ठानों में ठाकुर जी की कृपा बनी रहती है. ठाकुर जी का संदेश जीवन के लिए अनुकरणीय है. ठाकुर जी के विचारों को आत्मसात कर इसे अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है.

उन्‍होंने कहा, भारत देश अदभूत है और भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी बड़ा भी है. ठाकुर जी वर्ष 1946 से बंग्लादेश के पावना जिला से देवघर को आये थे. उन्‍होंने कहा, मैं बंग्लादेश में जाऊंगा तो यहां के कुछ गुरू भाई को साथ लेते हुए उस पावन धरा जरूर जाऊंगा और नमन करूंगा.

* सीएए के माध्यम से शरणार्थीयों को नागरिकता देना चाहती सरकार : मुंडा

धर्मसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्ष 1948 धर्म के आधार पर भारत देश का विभाजन हुआ. फिर बंग्लादेश बना परंतु दोनों ही इस्लामिक राष्ट्र बने और वहां से अल्पसंख्यक शरणार्थी के रूप में भारत आ गये हैं और वर्षों से रह रहे हैं. वर्षों से रहने के बावजूद उन्हें नागरिकता नहीं मिली थी. केंद्र सरकार द्वारा सीएए बिल पारित कर नागरिकता देने का काम कर रही है.सीएए बिल पर कहा कि वर्षों से शरणार्थी के रूप में रह रहे लोगों को सरकार नागरिकता देने के लिए संसद में बिल पारित किया. इस पर कुछ लोग सवाल खडा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वहां के अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, ईसाई सहित अन्य धर्म के लोग काफी यातना झेलने के पश्चात यहां आये हैं.

कार्यक्रम की शुरुआत मांगलिक शहनाई के साथ किया गया. इसके पश्चात उषा कीर्तन, प्रात:कालीन प्रार्थना व ठाकुर जी के धर्म ग्रंथों से वाणी पाठ हुआ. सुबह दस बजे ठाकुर जी की प्रतिमा लिये शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा स्टेडियम से शुरू करते हुए पुरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया गया.इस यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

शोभा यात्रा के पश्चात धर्म सभा का आयोजन किया गया. धर्म सभा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर जी अनुयायी केंद्रीय आदिवासी कल्याण मामलों के मंत्री अजुर्न मुंडा, अनुकूल चंद्र विहार देवघर के सचिव शिवानंद प्रसाद व रामाकांत मिश्र उपस्थित थे.

* ठाकुर जी के शरण में आने से जीवन आनंदमय हो जाता है : शिवानंद प्रसाद

धर्मसभा में प्रवचन देते हुए अनुकूल विहार के सचिव शिवानंद प्रसाद ने ठाकुर जी के जीवन के रहस्यों को समझाया. उन्होंने कहा कि ठाकुर जी के शरण में आने मात्र से लोगों का दु:ख दूर होता है. लोगों को आत्मा एवं परमात्मा का भेद का पता चलता है. साथ ही जीवन आनंदमय हो जाता है.

शीवानंद प्रसाद ने मानव जीवन को आदर्श जीवन के रूप में कैसे स्थापित किया जाये तथा आदर्श मां बाप की भूमिका अदा करने के विषय पर प्रकाश डाला. ठाकुर जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. परोपकार का संदेश देते हुए कहा कि ठाकुर जी सदैव परोपकार के बारे में सोचते थे. परोपकार करने से आपका परमात्मा उपकार करेगा. कार्यक्रम में ओडिशा से आये रामाकांत मिश्रा ने ओडिया में संबोधित करते हुए ठाकुर जी के आदर्श में चलने व अपने जीवन में उतारने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें