।। शचीन्द्र कुमार दाश ।।
सरायकेला : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पद्मश्री से सम्मानित सरायकेला के छऊ गुरु शशधर आचार्य को बधाई दी और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. शशधर इस दौरान मंत्री चम्पई सोरेन समेत कई अधिकारियों से भी मिले.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छऊ गुरु शशधर आचार्य को पद्मश्री जैसे नागरिक सम्मान के लिये चयनित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि शशधर आचार्य जी ने सरायकेला के छऊ नृत्य को विश्व ख्याति दिलायी है. झारखण्ड की कला संस्कृति के क्षेत्र में उनका ये योगदान राज्य के लिए प्रेरणास्रोत है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड की एक सबल तस्वीर विश्वपटल पर उभर कर आयी है. इसके पश्च्यात गुरु शशधर आचार्य ने राज्य के कला-संस्कृति मंत्रालय के सचिव राहुल शर्मा, निर्देशक दीपक शाही, उप निर्देशक विजय पासवान आदि से भी मिले. सभी लोगों ने शशधर आचार्य को बधाई दी. इस दौरान रंजीत आचार्य समेत सरायकेला के भी कई लोग मौजूद थे.