सरायकेला : लेवी वसूलनेवाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
सरायकेला : जेएसजेएमएम संगठन बनाकर संवेदक व व्यवसायियों से लेवी वसूलनेवाले गिरोह के दो सदस्य गणेश गागराई व सावन तियु को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी पीएलएफआइ के सदस्य रह चुके हैं और हाल ही में जेल से बाहर निकले थे. गणेश गागराई सोनुवा थाना के परसा का रहनेवाला है. वहीं […]
सरायकेला : जेएसजेएमएम संगठन बनाकर संवेदक व व्यवसायियों से लेवी वसूलनेवाले गिरोह के दो सदस्य गणेश गागराई व सावन तियु को सरायकेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी पीएलएफआइ के सदस्य रह चुके हैं और हाल ही में जेल से बाहर निकले थे. गणेश गागराई सोनुवा थाना के परसा का रहनेवाला है. वहीं सावन तियु चक्रधरपुर के सिकीदिकी का है. एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया, दोनों व्यवसायियों पर रंगदारी देने का दबाव बना रहे थे.