सरायकेला : युवक की हत्या, माओवादियों के नाम से छोड़ा पर्चा
कुचाई/सरायकेला : कुचाई थाना क्षेत्र के कोपलांग चौक के पास युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार देर रात की है. युवक की पहचान दुर्गा मुंडा (26) के रूप में की गयी है. वह कुचाई के सीमावर्ती तोरंबा गांव का रहनेवाला था. शव के पास से माओवादियों के नाम से छोड़े […]
कुचाई/सरायकेला : कुचाई थाना क्षेत्र के कोपलांग चौक के पास युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार देर रात की है. युवक की पहचान दुर्गा मुंडा (26) के रूप में की गयी है. वह कुचाई के सीमावर्ती तोरंबा गांव का रहनेवाला था. शव के पास से माओवादियों के नाम से छोड़े गये नक्सली पर्चे मिले हैं.