Seraikela News : कुचाई प्रखंड के 14 उप स्वास्थ्य केंद्रों में से 12 में बिजली कनेक्शन नहीं
प्रमुख की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई, बारुहातु उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक सफाई कर्मी का चयन
खरसावां. कुचाई प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें अस्पताल की समस्याओं और मरीजों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं पर चर्चा की गयी. बारुहातु उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक सफाई कर्मी का चयन किया गया. वहीं, सीएचसी कुचाई के लिए एक जेरॉक्स मशीन खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया. इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू ने कहा कि अस्पताल में सुचारू रूप से कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि कुचाई में कुल 14 उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं, जिसमें 12 उप स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली कनेक्शन तक नहीं है. ऐसे में कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी रखा, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है