कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल को अपने नक्शे का इंतजार
खरसावां : खरसावां से छह किमी की दूरी पर स्थित आमदा डुंगरी में पांच सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य महीनों से ठप है. उक्त अस्पताल के निर्माण कार्य शुरू कराने का वरक ऑडर जारी किये 15 माह से अधिक समय बीत चुका है, अब तक दो ईंट की जोड़ाई भी नहीं हुई है.
कोल्हान के इस सबसे बड़े अस्पताल की आधारशिला 12 नवंबर-11 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुमरू ने रखी थी, जबकि निर्माण कार्य के संवेदक नयी दिल्ली की नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) को 27 फरवरी 2012 को कार्य करने का वरक ऑडर मिला था.
इसका निर्माण कार्य 2014 तक पूरा करना है. निर्माण कार्य के नाम पर सिर्फ उबड़-खाबड़ जमीन (डुंगरी) का समतलीकरण किया गया है. अब तक न तो अस्पताल भवन की नींव खोदी गयी है और न ही दो ईंट की जोड़ाई हो सकी है.
सूत्रों के अनुसार विभाग की ओर से संवेदक को अग्रिम राशि का कुछ हिस्सा भी दिया जा चुका है. 23 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस अस्पताल के निर्माण में करीब 147 करोड़ रुपये खर्च होने हंै. अस्पताल निर्माण के बाद इसे मेडिकल कॉलेज में तब्दील करने की योजना है. फिलहाल अस्पताल का निर्माण कार्य ठप है. संवेदक को विभाग द्वारा अब तक अस्पताल का नक्शा उपलब्ध नहीं कराने के कारण निर्माण कार्य ठप है.