धरना-प्रदर्शन कर सौंपा 14 सूत्री मांग पत्र

सरायकेला : झारखंड ग्राम प्रधान महासभा के बैनर तले मंगलवार को ग्राम प्रधानों ने जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष विशु हेंब्रम कर रहे थे. उनका कहना था कि सरकार ग्राम प्रधानों की उपेक्षा कर रही है. उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. इस दौरान महासभा के प्रतिनिधिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

सरायकेला : झारखंड ग्राम प्रधान महासभा के बैनर तले मंगलवार को ग्राम प्रधानों ने जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. ग्राम प्रधानों का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष विशु हेंब्रम कर रहे थे. उनका कहना था कि सरकार ग्राम प्रधानों की उपेक्षा कर रही है.

उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है. इस दौरान महासभा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा 14 सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी के अलावा अन्य नेताओं को भी दिया गया है.

धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से धीरेंद्र नाथ महतो, माइती देवगम, जगाइ महतो, दुसरन सुरेन, वनबिहारी महतो, सीताराम तियु, कुंवर सिंह होनहागा, मिलुराम महतो, रामचंद्र गोप, बनबिहारी महतो, मेरेल सुरेन, रांगा महतो, सुभाष चंद्र महतो के अलावा कई ग्राम प्रधान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version