विस चुनाव : राजनीतिक व नक्सल गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश

सरायकेला : जिला समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी मदन मोहन लाल की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. बैठक में जिले में हो रहे अपराधों की समीक्षा करते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को और सजग रहने का निर्देश दिया गया. क्राइम मीटिंग में थाना वार अपराधों की समीक्षा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 3:39 AM

सरायकेला : जिला समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी मदन मोहन लाल की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. बैठक में जिले में हो रहे अपराधों की समीक्षा करते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को और सजग रहने का निर्देश दिया गया.

क्राइम मीटिंग में थाना वार अपराधों की समीक्षा करते हुए एसपी ने लंबित पड़े मामलों का जल्द से जल्द उद्भेदन करने व कुर्की जब्ती वारंट मामले का निष्पादन करने का निर्देश भी थाना प्रभारियों को दिया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक गतिविधि व नक्सल गतिविधि पर भी पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया है.

साथ ही रात में छापामारी अभियान में में तेजी लाने व महिलाओं की सुरक्षा पर खास ध्यान रखने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी ने कहा कि अगर कोई महिला थाना में अपनी शिकायत लेकर आती हैं, तो उनसे सलीके से पेश आयें. गोष्ठी में एसपी ने जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में एलआरपी अभियान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

दुर्गा पूजा को देखते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी सत्यनारायण रजक,चांडिल डीएसपी विमल कुमार, इंस्पेक्टर कनक भूषण द्विवेदी, सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार के अलावा कई अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version