profilePicture

Saraikela News: 15.3 एकड़ की अफीम की खेती को किया नष्ट

सरायकेला-खरसावां पुलिस ने चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 15.3 एकड़ जमीन पर की गयी अफीम की खेती को नष्ट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:00 PM
an image

सरायकेला. सरायकेला-खरसावां पुलिस ने शनिवार को चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करीब 15.3 एकड़ जमीन पर की गयी अफीम की खेती को नष्ट किया. साथ ही पिछले एक माह में जिला में 200 एकड़ में की गयी अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट किया. एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर पुलिस टीम ने पहाड़ी क्षेत्रों में किये गये अफीम की खेती को नष्ट किया. खरसावां थाना के पतपत गांव के पास करीब आठ एकड़, चांडिल के हेसाकोचा व टुरु गांव में करीब 3.5 एकड़ अफीम की खेती को नष्ट किया. साथ ही ईचागढ़ के सापरुम में एक एकड़, कांड्रा के शारदाबेड़्रा गांव में करीब डेढ़ एकड़, दलभंगा ओपी (कुचाई) के बिजार व लिपिजारी में भी करीब 1.3 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती को नष्ट किया गया.

चौका पुलिस में मातकमडीह में अफीम की खेती को किया नष्ट

चौका. चौका थाना के हेंसाकोचा एवं टुरू में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने करीब 3.5 एकड़ में अवैध रूप से लगाये गये अफीम की खेती को नष्ट किया. उधर, ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सापरुम में थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय के नेतृत्व में करीब 1 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version