Seraikela News : चौका के टुइडुगंरी में झाड़ियों के बीच जमा 15 हजार सीएफटी बालू जब्त
जिला खनन विभाग ने गुप्त सूचना पर देर रात की छापेमारी, जमीन मालिक के नाम पर केस करने की तैयारी में विभाग, सुवर्णरेखा का पानी घटते ही बालू का अवैध उठाव बढ़ा
चौका. चौका थाना क्षेत्र के टुइडुगंरी में बालू का अवैध भंडारण की सूचना पर गुरुवार की देर रात जिला खनन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इसमें टुइडुगंरी में झाड़ियों के बीच से 15 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया. शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने बताया कि अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. सीओ को निर्देश दिया हया है कि सत्यापन कर जमीन मालिक का नाम बतायें. जमान मालिक के नाम पर मामला दर्ज होगा.
मालूम हो कि सुवर्णरेखा नदी में पानी घटने के बाद ईचागढ़ प्रखंड के जारगोडीह, बीरडीह, तिरुलडीह बामुनडीह आदि जगहों पर ट्रैक्टर से बालू का अवैध रूप से उठाव हो रहा है. ट्रैक्टर से बालू का परिवहन कर अवैध भंडारण किया जा रहा है. वहां से रात को हाइवा से लोड कर जमशेदपुर व रांची भेजा जाता है.खरसावां पुलिस ने शराब भट्ठी तोड़ी
खरसावां पुलिस ने शुक्रवार को रायसिंदरी पहाड़ी से सटे कतीदिरी जंगल में शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. खरसावां पुलिस ने गुप्त सूचना छापेमारी की. महुआ शराब भट्ठी तोड़ने के साथ करीब 250 किलो जावा महुआ को नष्ट किया. खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है