सरायकेला : नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद अब उपाध्यक्ष पद के लिए सरगरमी तेज हो गयी है. हालांकि चुनाव को लेकर कोई भी दावेदार अब तक खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन गुपचुप तरीके से सांठ-गांठ चल रही है.
सरायकेला नगर पंचायत में कुल दस वार्ड हैं, जिसमें से एक को उपाध्यक्ष चुना जायेगा. वैसे उपाध्यक्ष पद पर तीन नामों की चर्चा जोरों पर है, जिसमें वार्ड संख्या दो के सुंदर श्याम मुखी, वार्ड संख्या चार के अरविंद कवि एवं वार्ड संख्या आठ से आशीष सिंह शामिल हैं, लेकिन इन तीनों में से कोई भी अब तक खुल कर सामने नहीं आया है.
नामांकन के लिए जरूरी
उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनने के लिए एक प्रस्तावक और एक समर्थक की आवश्यकता होगी. अभ्यर्थी स्वयं किसी का समर्थक या प्रस्तावक नहीं बन सकते हैं, जबकि जो वार्ड सदस्य किसी का समर्थक व प्रस्तावक बन गया हो. वह किसी दूसरे अभ्यर्थी का समर्थक और प्रस्तावक नहीं बन सकता है.
उपाध्यक्ष का चुनाव गुप्त मतदान से होगा. इस संबंध में निर्वाचन विभाग के बीके चौबे सरायकेला नगर पंचायत में तीन प्रत्याशी ही उपाध्यक्ष के लिए खड़े हो सकते हैं, क्योंकि दस सदस्य वाले इस शहरी क्षेत्र में नामांकन के लिए एक प्रस्तावक व एक समर्थक की जरूरत होगी.