11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुव्यवस्था के बीच बनी दाल, भात और सब्जी

सफाई के बाद बीइइओ की उपस्थिति में बना मध्याह्न् भोजन, बच्चों ने खायाचांडिल : चांडिल प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय खुंटी में सोमवार को बीइइओ की उपस्थिति में मध्याह्न् भोजन बनाया गया. 25 अप्रैल को मध्याह्न् भोजन के दाल में छिपकली गिरने की घटना लेकर 27 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार बलराम ने विद्यालय […]

सफाई के बाद बीइइओ की उपस्थिति में बना मध्याह्न् भोजन, बच्चों ने खाया
चांडिल : चांडिल प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय खुंटी में सोमवार को बीइइओ की उपस्थिति में मध्याह्न् भोजन बनाया गया. 25 अप्रैल को मध्याह्न् भोजन के दाल में छिपकली गिरने की घटना लेकर 27 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के सलाहकार बलराम ने विद्यालय का दौरा कर साफ-सफाई कराने व बीइइओ की मौजूदगी में मध्याह्न् भोजन बनाने का निर्देश दिया था.

इसके मद्देनजर सोमवार को बीइइओ की निगरानी में मध्याह्न् भोजन बना. इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक रतन माहवार और चांडिल के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अवधेश राम भी विद्यालय पहुंचे और जानकारी ली. सोमवार को विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित थे.

91 बच्चे रहे उपस्थित

छिपकली गिरने की घटना के चार दिन बाद सोमवार को विद्यालय के कुल 477 विद्यार्थियों में से 91 विद्यार्थी उपस्थित रहे. इनमें कक्षा एक में कुल नामांकित 11 विद्यार्थियों में से 3, कक्षा दो में 43 में 6, कक्षा तीन के 71 में 10, कक्षा चार के 72 में 6, कक्षा पांच के 53 में 4, कक्षा छह के 70 में से 11, कक्षा सात के 72 में 22 और कक्षा आठ के 85 में 29 विद्यार्थी ही उपस्थित रहे. पठन-पाठन का कार्य सामान्य तरीके से चला.
– दिलीप कुमार –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें