शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1438 अभ्यर्थी हुए सफल
सरायकेला : शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिले के 1438 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिनका सोमवार को स्थानीय डीइओ कार्यालय में प्रमाण पत्र वितरण किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम व जिला शिक्षा अधीक्षक रतन माहवार ने इन पास हुए अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक […]
सरायकेला : शिक्षक पात्रता परीक्षा में जिले के 1438 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जिनका सोमवार को स्थानीय डीइओ कार्यालय में प्रमाण पत्र वितरण किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम व जिला शिक्षा अधीक्षक रतन माहवार ने इन पास हुए अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया.
इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक रतन माहवार ने बताया कि सभी पास अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. उन्होंने बताया की वर्ग एक से पांच तक प्राथमिक स्कूल के लिए 575 अभ्यर्थी कवालीफाई किये हैं, जबकि वर्ग छह से 8 तक में मध्य विद्यालय के लिए 863 अभ्यर्थी पास हुए हैं.
शिक्षकों की नियुक्ति मेधा सूची, रोस्टर व आरक्षण के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने कहा, जिला में कूल रिक्ति की 932 हैं, जिसमें प्राथमिक विद्यालय के लिए 636 व मध्य विद्यालय के लिए 296 रिक्तियां हैं. इन खाली पड़े पदों पर बहाली होगी.