15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गिरफ्तार, छह की तलाश

चांडिल पुलिस ने किया चैनपुर डकैतीकांड का परदाफाशचांडिल : चांडिल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 21 मई की रात चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर में हुई डकैतीकांड का परदाफाश कर लिया है. मंगलवार को चांडिल थाना में पत्रकारों उक्त जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामचंद्र राम ने बताया कि […]

चांडिल पुलिस ने किया चैनपुर डकैतीकांड का परदाफाश
चांडिल : चांडिल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 21 मई की रात चांडिल थाना क्षेत्र के चैनपुर में हुई डकैतीकांड का परदाफाश कर लिया है.

मंगलवार को चांडिल थाना में पत्रकारों उक्त जानकारी देते हुए चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामचंद्र राम ने बताया कि 21 मई की रात करीब साढ़े बारह बजे हरेलाल महतो कंस्ट्रक्शन कंपनी के चैनपुर साइड में 10-15 की संख्या में डकैतों ने एलिफेंट कॉडिडोर निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले छड़, सेंटरिंग का सामान, मशीन तथा एक ऑपरेटर का मोबाइल लूट लिया था. इससे पूर्व डकैतों ने ऑपरेटर और गार्ड को बांध दिया था.

डीएसपी श्री राम ने बताया कि मामले के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने गोविंदपुर के सेरेंगबेड़ा से लूटे गये मोबाइल के साथ दीपक लोहरा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ दौरान उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. दीपक की निशानदेही पर चांडिल पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र के खुंचीडीह में प्रधान महतो की टाल से लूटे छड़, सेंटरिंग का सामन आदि बरामद किया.

टाल में कार्यरत मुंशी निरंजन महतो को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि लूटकांड में शामिल गोवर्धन लोहरा, जगदीश लोहरा, प्रधान महतो, विपिन महतो, हरेराम लोहरा और किशोर कुंवर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

इधर खुचींडीह के टाल से लूटे गये छड़, मशीन और सेंटरिंग का सामान बरामद होने के बाद चौका थाना में भी सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें